डेस्क
किशनगंज के बच्चों एवं युवाओं में डांस की प्रतिभा को पहचानने एवं उसे बड़े मंच तक ले जाने के उद्देश्य से आयोजित किये गए किशनगंज डांसिंग स्टार्स सीजन 2 में कई प्रतिभागियों का चयन किया गया। 29 सितम्बर को हुए फाइनल राउंड में सीनियर और जूनियर ग्रुप में दर्जनों प्रतिभावान प्रतिभागी का चयन हुआ है। अपनी प्रतिभा के बल पर उन्हें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाने का अवसर मिलेगा। किशनगंज के अशोक सम्राट भवन में आयोजित इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने खूब जलवा बिखेरा और अपनी प्रस्तुति के जरिये ये बताने की कोशिश की कि किशनगंज में भी हर तरह की प्रतिभा छुपी हुई है। सिर्फ जरुरत है कि उसे सही मंच मिले। इस ऑडिशन में किशनगंज के अलावा बंगाल के करीब 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमे फाइनल में कुल 28 प्रतिभागी का चयन हुआ। जिसमें मनीषा कुमारी, मानवी दास, गौरव तालुकदार, नसीम खान, देबोस्मिता शाह, तनुश्री नेगी, तिथि दास, श्री तोमा मलिक, संघोंमित्र सिंह, जुई रॉय, पीयू रॉय, भव्या,दृष्टि कुमारी, तृष्णा कुमारी, जेसिका थापा, सुष्मिता भंडारी, मनजीत रोशन, रिया विश्वास, विदिशा जैन, मिष्टी दास, युवान चौधरी, विशाल अभिषेक, स्वप्न सहदेव, धोरोनी बनिक, वरुण अधिकारी, प्रतिमा बिहानी शामिल है। इसमें कई सदस्य ग्रुप डांस का हिस्सा बने थे। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शहर के सम्मानित लोगों के समक्ष नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। किशनगंज डांसिंग स्टार के आयोजकों ने बताया कि डांसिंग प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य यहां के भी बच्चों को एवं युवाओं को को अपनी प्रतिभा के बल पर बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाने का अवसर मिल सके। 2 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और यह हर साल जारी रहेगा। जब इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होता है तो स्थानीय स्तर पर बच्चे एवं युवा जिनके अंदर टैलेंट है वे हिस्सा लेते है और अपनी प्रतिभा कि प्रस्तुति देते है। तब जाकर इन्हे बड़े-बड़े शहरों में ऑडिशान देने में दिक्कतें नहीं आती है और बेझिझक बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखाते है।
सोलो सीनियर डांस विजेवा
प्रथम विजेता - गौरव तालुकदार (किशनगंज)
द्वितीय विजेता पीयू रॉय सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल)
तृतीय विजेता - जेसिका थापा (पांजीपाड़ा, पश्चिम बंगाल)
सोलो जूनियर डांस विजेता
प्रथम विजेता- मिस्टी दास (इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल)
द्वितीय विजेता जुई रॉय (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल)
तृतीय विजेता विशाल (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल) & अभिषेक (दुगापुर, पश्चिम बंगाल)
डुएट डांस विजेता
द सॉल्ट ग्रुप (इस्लामपुर, पश्चिम बंगाल)
コメント