जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण और राधारानी के बाल रूप को किशनगंज के सैंकड़ों बच्चों ने अंगीकार किया। 'सीमांचल की आवाज' फेसबुक के माध्यम से लोगो ने इन बच्चों को खूब प्यार दिया और बाल स्वरूप को सराहा। इसी कड़ी में दर्शक द्वारा चयनित एवं प्रशसित टॉप थ्री बच्चो को पत्रिका परिवार ने 29 सितंबर को किशनगंज डांसिंग स्टार सीजन -2 के मंच पर पुरस्कृत किया।
प्रथम स्थानः मयंक झावर
द्वितीय स्थानः अपेक्षा कुमारी
तृतीय स्थानः आदया प्रेम
Comments